विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

तीसरे मोर्चे की संभावना को लेकर दिल्ली पहुंचे मुलायम

तीसरे मोर्चे की संभावना को लेकर दिल्ली पहुंचे मुलायम
मुलायम सिंह यादव की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

भले ही लगभग सारे एक्जिट पोल इस लोकसभा चुनाव में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने की बात कह रहे हैं, लोकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अब भी तीसरे मोर्चे की सरकार बनने को लेकर आश्वास्त हैं।

तीसरे मोर्चे के अपने विचार की जमीन तैयार करने के लिए मुलायम दिल्ली पहुंच गए हैं। मुलायम बुधवार शाम को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता एबी बर्धन और अपनी पार्टी के महासचिव किरणमय नंदा से फोन पर बातचीत की।

सपा सूत्रों के मुताबिक, सपा प्रमुख दिल्ली में पार्टी के रणनीतिकार रामगोपाल यादव के साथ गुरुवार को भाकपा, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), जनता दल युनाइटेड (जद-यु), जनता दल-सेक्युलर और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

सपा के एक नेता ने बताया कि भले ही एक्जिट पोल में बीजेपी की जबरदस्त जीत की बात कही जा रही हो, लेकिन सपा प्रमुख अब भी पूरी तरह आश्वास्त हैं कि इस बार गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दल अपने-अपने राज्यों में जीत दर्ज करेंगे और केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी।

शुक्रवार की मतगणना में अगर सपा सहित गैर-कांग्रेसी, गैर-बीजेपी दलों को बढ़त मिली, तो मुलायम तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने की कवायद तेज करेंगे। गौरतलब है कि चुनाव से पहले खुद को तीसरे मोर्चे के अगुवा के तौर पर प्रस्तुत करने वाले मुलायम ने जद (यू), जद-एस, बीजू जनता दल, भाकपा, माकपा जैसे दलों के एक मंच पर आने का दावा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, तीसरा मोर्चा, थर्ड फ्रंट, समाजवादी पार्टी, वाल दल, नीतीश कुमार, जेडीयू, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mulayam Singh Yadav, Third Front, Left Parties, Nitish Kumar, JDU, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014