विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

मोदी, केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की

मोदी, केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के सभी मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा निवेदन है कि आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। मैं विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करता हूं।"

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से मतदान की अपील करते हुए ट्वीट किया, सभी लोग नहा-धोकर अपने अपने ईश को याद करके वोट डालने ज़रूर जाएं... आपकी अवश्य जीत होगी...

केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2013 विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को करीब 26,000 वोट से हराने वाले केजरीवाल को इस सीट से प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ही है, लेकिन कुछ सीटों पर कांग्रेस भी कड़ी टक्कर में है। चुनाव में कुल 673 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव परिणाम 10 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Narendra Modi, Arvind Kejriwal, BJP, Aam Aadmi Party