
लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का बुलबुला फूट गया। राज्य में नौ उम्मीदवार उतारने वाली एमएनएस किसी भी सीट पर जीत के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।
एक तरफ शिवसेना के खिलाफ उम्मीदवार उतारने और दूसरी तरफ बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की रणनीति इन चुनावों में काम नहीं आई।
साल 2009 में एमएनएस को कुल वोटों में से 4.6 फीसदी वोट मिले थे, जबकि ऐसे संकेत हैं कि इस बार पार्टी के मत प्रतिशत में गिरावट आएगी। एमएनएस ने मुंबई से तीन उम्मीदवार उतारे थे पर एक को भी जीत नहीं मिली।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस ने कहा, 'हमने राज ठाकरे से कहा था कि उन्हें खेल बर्बाद करने का काम नहीं करना चाहिए और उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं