
बीजेपी को शानदार जीत दिलाने के बाद दिल्ली पहुंचे नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक खत्म होने के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 मई को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा। राजनाथ ने बताया कि शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
मोदी अब गुजरात की गद्दी छोड़ केंद्र की कमान संभालेंगे, ऐसे में गुजरात में नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। राजनाथ ने बताया कि थावर चंद गहलोत को गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
बीजेपी संसदीय बोर्ड ने मोदी को अभूतपूर्व जीत दिलाने के लिए बधाई दी। राजनाथ ने मतदाताओं को स्पष्ट बहुमत देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें सशक्त भारत का निर्माण करना है।
संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार में मोदी के 'अथक प्रयासों' और 'प्रेरणादायक नेतृत्व' की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि मोदी ने चुनाव प्रचार को एक दिशा और दृष्टि दी। इसमें पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और 'सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों' के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। 'सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन' का उल्लेख संभवत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए किया गया है।
इसमें कहा गया कि भाजपा देश को 'शक्तिशाली, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर' बनाना चाहती है। चुनाव परिणामों पर प्रस्ताव में कहा गया कि जनता ने आवाज बुलंद की है और निर्णायक ढंग से बुलंद की है। इसमें कहा गया, यह पहला अवसर है कि किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी को अपने बूते शासन का जनादेश मिला है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं