विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

मोदी के ‘नीच’ संबंधी बयान को लेकर बरसीं मायावती

मोदी के ‘नीच’ संबंधी बयान को लेकर बरसीं मायावती
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी द्वारा ‘नीचतापूर्ण राजनीति’ संबंधी टिप्पणी पर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के पलटवार की निंदा करते हुए आज कहा कि मोदी इस मुद्दे की आड़ में घिनौनी राजनीति कर रहे हैं।

मायावती ने देर शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने मोदी पर ‘नीची राजनीति’ करने का आरोप लगाया। मोदी इस मुद्दे को आज दिन भर उत्तर प्रदेश में अपनी सभाओं में भुनाते रहे। मोदी इस मुद्दे की आड़ में घिनौनी राजनीति करते रहे। बसपा इसकी निंदा करती है।

उन्होंने कहा 'कांग्रेस नेताओं को इसका जवाब तुरंत ही दे देना चाहिये था, लेकिन संभवत: उन्होंने यह सोचकर इसका जवाब अभी तक नहीं दिया कि वह तो उत्तर प्रदेश में खत्म हो ही रहे हैं। अगर मोदी हमारे इस बयान की आड़ में यहां खासकर बसपा को नुकसान पहुंचाता है तो यह भी हमारे लिए अच्छा ही होगा। यही बात सोचकर सपा भी कुछ नहीं बोल रही है।'

खास तौर से दलितों और पिछड़ों की राजनीति करने वाली मायावती ने कहा कि वह मोदी से कहना चाहती हैं कि नीची राजनीति करने का मतलब किसी जाति विशेष से नहीं होता है। इसका अर्थ घटिया किस्म की राजनीति करने से होता है। मोदी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसको जबरदस्ती नीची जाति से जोड़कर इसकी आड़ में ‘पिछड़ा कार्ड’ खेलने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि प्रियंका ने कल अपने पिता राजीव गांधी पर सियासी हमला किए जाने के बाद मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि वह ‘नीचता की राजनीति’ पर उतर आए हैं। इस पर मोदी ने आज प्रदेश में अपनी जनसभाओं में इसकी निंदा करते हुए कहा था कि वह नीच जाति में जरूर पैदा हुए हैं लेकिन उनकी राजनीति नीच नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बीएसपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mayawati, Narendra Modi, BJP, BSP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014