मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बीजेपी विधायक दल ने उन्हें अपना नेता चुन लिया है। विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक बनकर गए वेंकैया नायडू और महेश शर्मा मौजूद थे। हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान ही बीजेपी लगातार यह संकेत देती रही कि कोई गैर जाट ही मुख्यमंत्री बनेगा, लेकिन जाट वोटों को जोड़े रखने के लिए खुले तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया।
एमएल खट्टर आरएसएस से बीजेपी में आए नेता हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के करीबी भी माने जाते हैं। वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं। उनके साथ वेंकैया नायडू भी हैं। खट्टर हरियाणा के 10वें मुख्यमंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह 26 अक्टूबर को 11 बजे होगा। समारोह देवीलाल स्टेडियम में होगा और पीएम नरेंद्र मोदी के भी इसमें आने की संभावना है।
नाम के ऐलान के बाद खट्टर ने कहा कि मुझे आम सहमति से विधायक दल का नेता चुना गया है। हम अच्छा शासन चलाएंगे और मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं।
उल्लेखनीय है कि वह पहली बार करनाल से विधायक चुने गए हैं। इसके साथ ही खट्टर को पीएम मोदी और संघ का करीबी भी माना जाता है। वह 1977 में आरएसएस से जुड़े और 1980 में आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक बने।1994 में खट्टर आरएसएस से बीजेपी में गए। वह 2000 से 2014 तक बीजेपी संगठन के महासचिव रहे।
गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिला है और पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत दर्ज की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं