महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ठीक तीन दिन पहले एक बार फिर अलग विदर्भ राज्य का मुद्दा गरमाता नज़र आ रहा है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अलग विदर्भ के मुद्दे पर चुनाव आयोग को जनमत संग्रह कराना चाहिए।
पवार ने कहा कि अगर जनमत संग्रह में वहां की जनता अलग विदर्भ राज्य के पक्ष में होगी, तो वह और उनकी पार्टी जनता के फ़ैसले का स्वागत करेगी। अब तक अलग विदर्भ का विरोध करते रहे पवार का येह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी अलग विदर्भ की मांग का समथर्न कर वहां अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई है।
पवार ने एक तरफ़ बीजेपी पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ़ शिवसेना के प्रति नरमी दिखाई। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की मौत के बाद उद्धव ने पार्टी को बनाए रखने के लिए काफ़ी मेहनत की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की क़ामयाबी के पीछे शिवसेना का बड़ा हाथ बताया।
पवार ने कहा कि अगर उद्धव और राज ठाकरे साथ आ जाएं तो उन्हें बहुत ख़ुशी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं