आम आदमी पार्टी (आप) की उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रैली 23 मार्च को तय थी, लेकिन विधान परिषद चुनाव के कारण नगर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद पार्टी ने रैली की तारीख दो दिन आगे बढ़ा ली है। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आप नेता ने बताया, 'जिलाधिकारी ने 23 मार्च की रैली के लिए हमें मिली अनुमति रद्द कर दी है, क्योंकि उसी दिन विधान परिषद के लिए चुनाव होना है। रैली अब 25 मार्च को होगी।' रैली को आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे।
इससे पहले केजरीवाल ने 16 मार्च को बेंगलुरू में एक रैली के दौरान कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। लेकिन इसकी घोषणा वह धर्म नगरी बनारस के लोगों के विचार जानने के बाद करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं