आम आदमी पार्टी ने हरियाणा से लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए रोहतक में एक रैली की, जहां पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी तक सबको आड़े हाथों लिया।
केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दिन भर वह हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर में घूमते रहते हैं, उनकी एक-एक रैली में करोड़ों खर्च होते हैं, ये पैसे कहां से आ रहे हैं...मोदी जी का नाम बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं...
केजरीवाल ने राज्य की हुड्डा सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों से 22 लाख रुपये एकड़ जमीन लेकर रिलायंस को दे दी, जिसने आगे एक करोड़ रुपये लेकर यही जमीन बेच दी। केजरीवाल ने कहा कि हुड्डा प्रॉपर्टी डीलर बने बैठे हैं, जो जनता की जमीन छीनकर रिलायंस, मुकेश अंबानी, रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ को दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में किसानों को फसल की लागत से भी कम कीमत मुहैया कराई जा रही है, फसल बर्बाद हो जाए तो मुआवजे के रूप में 10 से 20 रुपये का चेक भेजते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को छह लाख करोड़ रुपये सालाना सब्सिडी के रूप में देती है, लेकिन किसानों को राहत के नाम पर 10 रुपये का चेक देते हैं। जिस देश के अंदर किसान की इज्जत नहीं होती, वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता। लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था, जय जवान, जय किसान। एक तरफ किसान अन्नदाता है, तो दूसरी तरफ मुल्क की हिफाजत के लिए जवान अपने सीने पर गोली खाता है। लेकिन जवानों की शहादत का सरकार की नजर में कोई मोल नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं