विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

झारखंड में बीजेपी की स्थिरता वाली सरकार की जरूरत : पीएम नरेंद्र मोदी

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी

धनबाद:

विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उसके पास मुद्दे नहीं रह गए हैं। उन्होंने इसके साथ ही झारखंड की जनता से राज्य का तेज विकास सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को जनादेश देने का आह्वान किया।

झारखंड में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार लाने पर जोर देते हुए मोदी ने जनता से कहा कि राज्य की सत्ता ठेकेदारों के हाथों में नहीं सौंपें।

उन्होंने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इन दिनों विपक्षी दलों के नेता बेहद परेशान हैं। उन्हें अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए प्रचार करना है और वे इसके लिए झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर भी जा रहे हैं। लेकिन, उनके पास मोदी सरकार के विरुद्ध मुद्दे नहीं हैं। वे लोकसभा में दिए गए अपने भाषणों को ही दोहरा रहे हैं। विपक्ष मुद्दों के मामले में दिवालिया है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की नीतियां खनिज समृद्ध इस राज्य को तेजी से तरक्की करने और अपने कोयला भंडारों का लाभ उठाने में मदद पहुंचाएगीं।

लोगों से पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार चुनने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आपने देश की खातिर ऐसा किया और अब आप झारखंड की खातिर ऐसा कीजिए। देश में गठबंधन सरकारों ने सत्ता ठेकेदारों के हाथों में सौंप दी और आप जानते हैं कि उन्होंने सालों तक देश एवं राज्यों के साथ क्या किया।’’

झारखंड के समृद्ध कोयला भंडारों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आप तो कोयले के रूप में एक हीरे पर बैठे हैं। झारखंड के इस काले हीरे में पूरे देश को जगमगाने की ताकत है और हमारी नीतियां राज्य को उसका फायदा उठाने में मदद करेंगी।’’

कोयला घोटाला एवं उस पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक झटके की तरह आया है और इसने सरकार को पीड़ा पहुंचाई लेकिन, इसे चीजों को सुधारने के एक मौके के रूप में लिया गया।

मोदी ने 40 साल पहले किए गए बैंकों के राष्ट्रीयकरण को गरीबों की मदद करने के नाम पर उठाया गया कदम बताने के लिए विपक्ष पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि जनधन योजना ने देश में हर गरीब को बैंक खाता खोलने और उसमें बिना एक पैसा डाले लाभ उठाने में मदद की है।

उन्होंने कहा कि देश के गरीबों ने इस योजना के तहत खुलवाए गए बैंक खातों में अब तक 7000 करोड़ रुपये जमा किए हैं।

देश के समृद्ध पश्चिमी क्षेत्र की अविकसित पूर्वी क्षेत्र से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जब दोनों हिस्से समान रूप से विकसित होंगे तभी देश मजबूत होगा। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार प्राकृतिक संसाधनों के मामले में धनी, देश के पूर्वी हिस्से के विकास पर विशेष ध्यान देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड चुनाव, नरेंद्र मोदी, चुनावी सभा, विधानसभा चुनाव 2014, Jharkhand Elections, Narendra Moid, Election Rally, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com