विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2014

झारखंड चुनाव : एक गांव में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में मन रही है दिवाली

झारखंड चुनाव : एक गांव में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में मन रही है दिवाली
झारखंड के लातेहर के एक गांव में दिवाली सा माहौल
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड में अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे। उनकी पहली सभा राज्य के माओवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक लातेहार जिले में होगी। मोदी के आने से लातेहार के चंदवा गांव के लोग इतने खुश हैं कि वहां पिछले तीन दिनों से दिवाली मनाई जा रही है।

दरअसल, माओवाद से सबसे अधिक प्रभावित इस इलाके में विकास की गतिविधियां बिलकुल ठप पड़ी हैं। यहां दो थर्मल पावर प्लांट हैं, मगर कोल ब्लॉक न मिलने से पिछले तीन साल से दोनों ही पावर प्लांट बंद हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक माओवादियों का आतंक भी एक वजह है।

चंदवा के आसपास कई सारे गांव हैं जिन्हें लंबे समय से विकास की दरकार है। पूरे जिले में उच्च शिक्षा के लिए एक ही कालेज है और वो भी निजी। औद्योगिक गतिविधियां ठप होने से मायूस लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया क्योंकि उनकी आमदनी के साधन बंद हो गए हैं।

लेकिन, प्रधानमंत्री के आने की खबर ने माहौल एक दम बदल दिया है। हर घर में रोशनी की गई है। लोग आतिशबाजी कर दिवाली मना रहे हैं। स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के यहां आने से बंद कारखाने फिर खुलेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।

राज्य बीजेपी ने सोच समझकर इस जगह का चुनाव किया है। माओवादियों के असर वाले इलाके में प्रधानमंत्री की सभा से ये साफ संदेश दिया जा रहा है कि केंद्र सरकार और खासतौर से प्रधानमंत्री मोदी इस समस्या से लड़ने के लिए बेहद गंभीर हैं और इसकी वजह से पिछड़े इलाकों पर उनका खास ध्यान है।

बीजेपी ने यहां से ब्रजमोहन राम को चुनाव मैदान में उतारा है जो तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं। दो दिन पहले ही वो एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हुए जिसमें उनका गनर और निजी सहायक मारा गया। वो खुद भी जख्मी हुए। पार्टी ने इस दुर्घटना को साजिश बता कर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
झारखंड चुनाव : एक गांव में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में मन रही है दिवाली
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Next Article
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com