विज्ञापन

कान फिल्म फेस्टिवल में पहना पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो वाला नेकलेस, कौन है ये रुचि गुर्जर जिसके लुक ने मचाई सनसनी

रुचि गुर्जर ने कहा, नेकलेस जूलरी से कहीं ज्यादा है - यह ताकत, दूरदर्शिता और विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. कान्स में इसे पहनकर, मैं हमारे प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहती थी.

कान फिल्म फेस्टिवल में पहना पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो वाला नेकलेस, कौन है ये रुचि गुर्जर जिसके लुक ने मचाई सनसनी
रुचि गुर्जर ने पहना मोदी जी की तस्वीर वाला नेकलेस
Social Media
नई दिल्ली:

हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में फैशन से जुड़े सरप्राइज आते हैं और इस बार यह सिर्फ एक एक्सेसरी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने 2025 में कान्स में अपनी शुरुआत की. इसमें उन्होंने भारतीय क्राफ्ट का जश्न मनाता एक बोल्ड गोल्ड लहंगा पहना. लेकिन यह कढ़ाई या मिरर वर्क नहीं था जिसने सभी का ध्यान खींचा. यह तो रुचि का नेकलेस था. रुचि चोपर्ड "कैरोलिन यूनिवर्स" डिनर में रेड कार्पेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के कुछ अट्रैक्टिव पेंडेंट वाला नेकलेस पहना. उन्होंने कहा, "नेकलेस जूलरी से कहीं ज्यादा है - यह ताकत, दूरदर्शिता और विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. कान्स में इसे पहनकर, मैं हमारे प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहती थी, जिनके नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है."

एक कहानी बयां करने वाला लुक

पारंपरिक राजस्थानी लुक के साथ डिजाइन किया गया, नेकलेस विरासत को एक शक्तिशाली आधुनिक प्रतीक के साथ जोड़ता है. यह तुरंत वायरल हो गया. रुचि का लहंगा डिजाइनर रूपा शर्मा ने तैयार किया. यह गहरे सुनहरे रंग का था, जिस पर गोटा पट्टी, मिरर वर्क और जटिल हाथ की नक्काशी की गई थी. यह उनके होम टाउन राजस्थान की शाही कलात्मकता को दर्शाता है. 

रुचि गुज्जर कौन हैं? 

ग्लैमर से परे रुचि गुज्जर भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं. जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रैजुएट, वह अपने फिल्मी दुनिया के सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई चली गईं. अब एक मॉडल, एक्टर और पूर्व मिस हरियाणा 2023, वह जब तू मेरी ना रही और हेली में चोर जैसे म्यूजिक वीडियो में के लिए जानी जाती हैं.

हालांकि उनका सफर आसान नहीं रहा है. राजस्थान के एक गुज्जर परिवार में पली-बढ़ी रुचि को शोबिज में अपना करियर बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बॉलीवुड एमडीबी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "चूंकि मैं एक गुज्जर परिवार से हूं, इसलिए वहां महिलाओं को मेरे जैसे काम करने की इजाजत नहीं है. बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाओं के बारे में लोगों की सोच को बदलना मुश्किल था. मैं अपने समाज में एक प्रेरणा बनना चाहती हूं जिसने लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com