लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं।
शरद यादव ने कहा है कि वह सेक्युलर गठबंधन की सरकार बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव के साथ मतभेद भुलाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए आरजेडी के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं।
हालंकि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, 'आरजेडी सारी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है। नीतीश को बिहार की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। अभी इंतजार कीजिए।'
गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में जदयू के सदन अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित 117 विधायक, भाजपा के 90 विधायक, राजद के 24, कांग्रेस के 4, भाकपा के एक और 6 निर्दलीय विधायक हैं, जबकि एक मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक छेदी पासवान के इस्तीफे के कारण एक सीट खाली है, लेकिन उस पर उपचुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है।
जेडीयू ने तीन महिला विधायकों को उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, जबकि लालगंज की विधायक अन्नू शुक्ला ने पार्टी से इस्तीफा देकर वैशाली संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं