विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2014

टाइटलर ने दिल्ली की उत्तरपूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्राइमरी के लिए नामांकन भरा

टाइटलर ने दिल्ली की उत्तरपूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्राइमरी  के लिए नामांकन भरा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

साल 1984 के सिख विरोधी दंगे में कथित संलिप्तता को लेकर विरोध के बाद पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा चुनाव मैदान से हटाए गए पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर ने मंगलवार को प्राइमरी परियोजना के तहत दिल्ली उत्तर पूर्व लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरा।

इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व फिलहाल जयप्रकाश अग्रवाल कर रहे हैं। टाइटलर के अलावा अग्रवाल और राजेश लालोटिया ने भी यहां से नामांकन भरा। लालोटिया पटेल नगर से पूर्व विधायक हैं।

इस परियोजना के प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा, ‘पार्टी के नेता जगदीश टाइटलर, जयप्रकाश अग्रवाल और राजेश लालोटिया ने प्राइमरी परियोजना के तहत उत्तर पूर्व लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरा। यह परियोजना कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रयोग है। उम्मीदवार छह मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। उसके बाद 11 मार्च को मतदान होगा’।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगदीश टाइटलर, लोकसभा चुनाव 2014, कांग्रेस, कांग्रेस का प्रायमरी चुनाव, Jagdeesh Tytler, Lok Sabha Election 2014, Congress, Delhi, Congress Primary