नई दिल्ली:
आंध्र प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन के बाद वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी आज दिल्ली में नरेन्द्र मोदी से मिले। जगन ने साफ किया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के सामने अपने राज्य का पक्ष रखा।
उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि बीजेपी सरकार को उनके समर्थन की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी वह मुद्दों पर आधारित समर्थन नई सरकार को देंगे। जगन की पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में आठ सीटों पर जीत दर्ज की है।
जगन ने मुलाकात के बाद कहा कि उनके पास पहले ही बहुमत है। उन्हें किसी की जरूरत नहीं है, लेकिन आंध्र प्रदेश को भी उनकी
जरूरत है। हम प्रो एक्टिव पीएम चाहते हैं। हमें उनकी जरूरत है। उनके सहयोग से आंध्र विकास को भी मदद मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र प्रदेश, जगनमोहन रेड्डी, नरेंद्र मोदी, मोदी से मिले जगनमोहन, Andhra Pradesh, Jagan Mohan Reddy, Narendra Modi, Modi Meets With Jagan Mohan, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014