
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ भाजपा द्वारा संपर्क बढ़ाने की कोशिशों पर जवाबी हमला करते हुए शिव सेना ने आज कहा कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी, हालांकि नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेगी।
राजग की घटक पार्टी शिव सेना ने जोर दिया कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन महाराष्ट्र तक सीमित है। कहा जाता है कि तीन मार्च को मनसे प्रमुख राज के साथ भाजपा नेता नितिन गडकरी की भोज पर मुलाकात से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिव सेना नाराज है। राज ठाकरे ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की घोषणा की है।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘भाजपा के साथ हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में है, न कि उत्तर प्रदेश में। हम देश के अन्य हिस्सों में अपनी पार्टी का विस्तार करने का प्रयास करेंगे। शिव सेना उत्तर प्रदेश में 20 उम्मीदवार उतारेगी’। पार्टी बिहार में पांच सीटों और दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
इसी बीच उद्धव के पुत्र और युवा शिव सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर लिखा कि शिवसेना मोदी (वाराणसी में) तथा राजनाथ सिंह (लखनऊ) के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं