विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

प्रियंका गांधी वाड्रा के 'नीच राजनीति' वाले हमले के बाद नरेंद्र मोदी ने खेला कास्ट कार्ड

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

अमेठी में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी की बात तो तिलमिलाईं प्रियंका गांधी कहा, अमेठी में मेरे पिता का अपमान हुआ। प्रियंका ने मोदी पर 'निचले स्तर की राजनीति' करने का आरोप लगाया था।

इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, पिछड़े तबके से आता हूं इसलिए कांग्रेस को मेरी राजनीति, नीच राजनीति लगती है।

नरेंद्र मोदी के चार ट्वीट इस प्रकार है -
'सामाजिक रूप से निचले वर्ग से आया हूं इसलिए मेरी राजनीति उन लोगों के लिए 'नीच राजनीति' ही होगी।'

'हो सकता है कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता हो पर निचली जातियों के त्याग, बलिदान और पुरुषार्थ की देश को इस ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका है।'

'इसी 'नीच राजनीति' की ऊंचाई पिछले 60 सालो के कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से भारत को मुक्त कर, भारत मां के कोटि कोटि जन के आंसू पोंछेगी।'

'इसी 'नीच राजनीति' की ऊंचाई भारत मां को एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थान दिलाने की ताकत रखती है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेठी में नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी, राजीव गांधी, नरेंद्र मोदी का ट्वीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi Rally In Amethi, Priyanka Gandhi, Rajiv Gandhi, Narendra Modi Tweets, Lok Sabha Polls 20141, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com