'बाहरी' होने के कारण स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग नहीं मिल पाने की खबरों को खारिज करते हुए पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि वह भारत में कहीं भी बाहरी व्यक्ति नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से मौजूदा सांसद अजहर को टोंक में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जो स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं। बाहरी होने के आरोपों के बारे में पूछने पर अजहर ने कहा कि वह भारतीय हैं और भारत में कहीं भी काम करने के लिए स्वतंत्र हैं।
उन्होंने कहा, मैं इन बेकार की बातों में विश्वास नहीं करता। मैं भारतीय हूं और देश में कहीं भी मैं बाहरी व्यक्ति नहीं हूं। लोग काम के लिए चेन्नई से मुंबई चले जाते हैं। भारत में कहीं भी किसी के भी काम करने पर रोक नहीं है। मेरा पहला लक्ष्य विकास कार्य करना है और मैं वही करूंगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं और राजस्थान से चुनाव लड़कर वह खुश हैं। पहले उनके पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं। भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेल चुके इस पूर्व कप्तान ने कहा, मुझे मेरी पार्टी ने लोगों की सेवा का मौका दिया है। यह मेरा पहला काम है और मैं बता दूं कि पार्टी का हर कार्यकर्ता मेरे साथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं