विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

ओपिनियन पोलों को करें नजरअंदाज, पीएम ने वोटरों से और अमित शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा

ओपिनियन पोलों को करें नजरअंदाज, पीएम ने वोटरों से और अमित शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की बढ़त दर्शाने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आ रहे चुनावी सर्वेक्षणों को गलत बताते हुए कहा कि ये सब झूठ हैं और दिल्लीवासी इस तरह के सर्वेक्षणों से प्रभावित नहीं हों।

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के नेताओं से इन्हें नजरअंदाज करके प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकने को कहा है। इसके चलते 70 उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में आज रोड शो करने जा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे ओपिनियन पोल की भविष्यवाणी पर ध्यान न दें और सरकार बीजेपी की ही बनेगी।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के लिए बहुमत मिलने का अनुमान लगाने वाले चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को खारिज करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस झूठ के चक्कर में नहीं आएं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने दावा किया था कि वे 50 से अधिक सीटें जीतेंगे, लेकिन सब से अधिक सीटें भी नहीं पा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा, यहां तक कि जब मैं वाराणसी से चुनाव लड़ रहा था तो उन्होंने (सर्वेक्षण) कहा कि मोदी तीन लाख वोटों से हार जाएगा। मुझे नहीं पता कि ये लोग (चुनावी विशेषज्ञ) कौन हैं। उन्होंने संभवत: आप नेता अरविंद केजरीवाल का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा जब कोई अपनी लोकसभा सीट नहीं जीत सकता तो फिर उसे कैसे इतना बड़ा करके पेश किया जा रहा है।

'आप' पर चुनावी चंदे के बारे में हालिया आरोपों को लेकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनसे उनके मित्र पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने भी 'आप' को चंदा दिया और क्या इसकी जांच की?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, ओपिनियन पोल, Narendra Modi, Amit Shah, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Opinion Polls