पूर्व दिल्ली की सीट से कांग्रेस पार्टी के वर्तमान सांसद संदीप दीक्षित ने अपनी हार को चुनाव नतीजे आने से पहले ही स्वीकार लिया है। एडीटीवी से बात करते हुए संदीप ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में सरकार विरोधी लहर का असर काफी देखा गया है।
वहीं, उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस बारे में सिर्फ अपने बारे में यह बात कह सकते हैं, जहां तक एग्जिट पोल में पार्टी की हार का सवाल है, वह कुछ नहीं कह सकते।
उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के प्रचार में कमी थी, और यही वजह है कि तमाम एग्जिट पोल इस प्रकार के परिणाम दिखा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि संदीप दीक्षित को भारतीय जनता पार्टी के महेश गिरी से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के टिकट पर महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं