विज्ञापन
This Article is From May 17, 2014

नरेंद्र मोदी का दिल्ली में जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और अपने दम पर लोकसभा में बहुमत हासिल किया है। एनडीए को शानदार जीत दिलाने के बाद आज नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।

इससे पहले इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचते ही भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने अपनी एसयूवी का दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी में ही हाथ हिलाते और विजयी चिन्ह बनाते अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। समर्थकों ने भगवा टोपी पहन रखी थी और भाजपा के झंडे लहरा रहे थे।

हवाई अडडे पर अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

कमांडो से घिरे मोदी ने हजारों समर्थकों के बीच हवाई अडडे से अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक अपना ‘रोड शो’ शुरू किया। मोटरसाइकिलों पर सवार भाजपा कार्यकर्ता रोडशो का हिस्सा बने। रास्ते में जगह-जगह रुककर मोदी ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। भाजपा मुख्यालय पर वह संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गंगा आरती, दिल्ली में मोदी का रोड शो, भाजपा, Narendra Modi, Ganga Aarti, Modi Road Show In Delhi, BJP, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com