विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2014

चुनाव में सोशल मीडिया पर होने वाले 500 करोड़ रुपये खर्च पर गूगल, फेसबुक और ट्विटर की निगाह

चुनाव में सोशल मीडिया पर होने वाले 500 करोड़ रुपये खर्च पर गूगल, फेसबुक और ट्विटर की निगाह
नई दिल्ली:

मतदाताओं को आकर्षित करने के इरादे से राजनीतिक दल सोशल नेटवर्किंग साइट का जमकर उपयोग कर रहे हैं और अनुमान है कि इस पर 500 करोड़ रुपए तक का खर्च किया जा सकता है। ऐसे में गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी इंटरनेट कंपनियों का लोकसभा चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर किए जाने वाले खर्च को अपने पास खींचने पर नजर है।

इस चुनाव में 81.4 करोड़ भारतीय मतदाता हैं, जो मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें 20 करोड़ से अधिक की पहुंच इंटरनेट तक है। इसमें करीब 10 करोड़ ऐसे हैं जो फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया का खूब उपयोग करते हैं।

डिजिटल मीडिया विशेषज्ञों के अनुसार आगामी लोकसभा में चुनावों में पहली बार मताधिकार का उपयोग करने जा रहे करीब 10 करोड़ सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी सक्रिय हैं और इन वोटरों को ध्यान में रखकर राजनीतिक दल इन तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग का रास्ता अपना रही हैं।

अनुमानों के अनुसार विभिन्न दलों का विज्ञापन और अन्य प्रचार-प्रसार पर 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये का बजट है। इनमें से डिजिटल मीडिया पर कम-से-कम 400 से 500 करोड़ रुपये खर्च किये जा सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले साल दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऑनलाइन प्रचार-प्रसार प्रमुख हथियार के रूप में सामने आया। उसके बाद सभी राजनीतिक दलों के रणनीतिकार लोकसभा चुनावों में अपनी रणनीति में सोशल मीडिया को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं।

डिजिटल मार्केंटिंग कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार कुछ प्रमुख राजनीतिक दल सोशल मीडिया का सोच समझकर उपयोग कर रहे हैं और कुछ शहरी सीटों पर यह ‘पाशा पटलने वाला’ साबित हो सकता है। विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्ययन के अनुसार कुल 543 लोकसभा सीटों में से 160 सीटों पर सोशल मीडिया के जरिए प्रचार का असर पड़ सकता है। छोटे राजनीतिक दल समेत विभिन्न पार्टियां अपने पक्ष में मततादाओं को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com