विज्ञापन
This Article is From May 17, 2014

दुनिया भर की मीडिया में छाई मोदी की जीत

इस्लमाबाद-न्यूयॉर्क:

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की शानदार जीत का डंका दुनिया भर की मीडिया में भी बज रहा है। पाकिस्तान से अमेरिका तक हर देश की मीडिया में भाजपा की जीत लेकर तरह-तरह का विश्लेषण किया गया है।

पाकिस्तान के सभी प्रमुख अंग्रेजी और उर्दू अखबारों के पहले पन्ने पर बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार को जगह दी गई है। समाचार पत्र ‘द नेशन’ में ‘मोदी वेव स्वीप्स इंडिया’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की है। अखबार का कहना है, 'विजेता हिंदू राष्ट्रवादी नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की सदी बनाने का संकल्प लिया है। उनकी पार्टी को 30 वर्षों में पहली बार सबसे बड़े अंतर से शानदार जीत मिली है।'

वहीं पाकिस्तान के एक और प्रमुख अखबार 'डॉन' ने 'बीजेपी नॉक्स आउट' नामक शीर्षक दिया है। इसके अलावा समाचार पत्र 'द न्यूज' ने लिखा है, 'विपक्ष के नेता नरेंद्र मोदी देश के इतिहास में सबसे निर्णायक जीत दर्ज करके भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।' 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' और उर्दू अखबारों ‘जंग’, ‘नवा-ए-वक्त’ तथा ‘दुनिया’ ने बीजेपी की जीत की खबर को प्रकाशित किया है।

चीन के आधिकारिक मीडिया में भी मोदी की जीत की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। हांगकांग स्थित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने एक लेख में कहा है, 'चीन अपने निजी सबंध के आधार पर बेहतर रिश्ते की उम्मीद करेगा।'

वहीं अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है कि मोदी और बीजेपी की शानदार जीत बदलते भारत को प्रदर्शित करता है। अखबार का कहना है कि मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने, करोड़ों रोजगार पैदा करने और अपने करोड़ों नागरिकों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए काफी बड़े वादे किए हैं।

अमेरिकी अखबार ने कहा, 'मोदी ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए बहुत ज्यादा उम्मीदें पैदा कर दी हैं, लेकिन अगर वह सामुदायिक आधार विभाजन को तीव्र करते हैं तो वे अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सकते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com