विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

गुजरात के जहाज से जब्त मादक पदार्थ : कांग्रेस ने किया मोदी पर प्रहार, बीजेपी ने किया बचाव

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य के तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि गुजरात के तटों से मादक पदार्थों की तस्करी होती है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, 'बीते 22 और 23 अप्रैल को ऑस्ट्रेलियन कोलिशन मारिटाइम फोर्सेज ने गुजरात के पंजीकृत जहाज लक्ष्मी नारायण से केन्या के तट पर 1,032 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य 2.89 करोड़ रुपये आंका गया।'

सिंघवी ने कहा कि जहाज अक्टूबर 2013 में गुजरात के हाजी बासी उर्फ हाजा भाई कठिरियैन द्वारा किराए पर लिया गया था। कठिरियैन का भाई हाजी अजीज कुंगड़ा जामनगर जिले के सालाया शहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जाना माना नेता है।

सिंघवी ने आरोप लगाया कि जहाज का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया।

उन्होंने दावा किया, 'कोलिशन मारिटाइम फोर्सेज के नौसैनिक जहाज के कमांडर टेरी मॉरिसन ने लक्ष्मी नारायण को जब्त किया था। इसमें से बरामद मादक पदार्थ अल-कायदा सहित दूसरे आतंकवादी संगठनों को हिंसात्मक कार्रवाईयों के लिए दिए जाते थे।'

सिंघवी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि को तटों की सुरक्षा पर खर्च न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'क्या राज्य सरकार गुजरात नौसेना पुलिस के नावों के लिए डीजल उपलब्ध नहीं करवा सकी।'

वहीं बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि तटीय सुरक्षा केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और इसका जिम्मा केंद्र सरकार का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
गुजरात के जहाज से जब्त मादक पदार्थ : कांग्रेस ने किया मोदी पर प्रहार, बीजेपी ने किया बचाव
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com