दिल्ली चुनावों में डेरा सच्चा सौदा ने बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है। डेरा का कहना है कि दिल्ली में हमारे 20 लाख समर्थक हैं, जिसमें 10 लाख वोटर हैं। डेरा का कहना है कि दिल्ली की हर विधानसभा पर उनका प्रभाव है। 'आप' ने डेरा के समर्थन पर सवाल उठाए हैं।
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा ने हरियाणा चुनावों में भी बीजेपी का खुलकर समर्थन किया था। हरियाणा में बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार बनी।
डेरा सच्चा के पॉलिटिकल विंग के अध्यक्ष प्रदीप इंसा ने बताया कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों में डेरा सच्चा सौदा के बीजेपी को समर्थन की वजह मोदी सरकार की विचारधारा है। दरअसल, वही विचारधारा गुरुजी की भी है। जैसे स्वच्छता अभियान और कन्या भ्रूण हत्या।
वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस समर्थन का 'एमएसजी को जो सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिली है उससे कोई लेना-देना नहीं है और न ही गुरमीत राम रहीम पर जो कुछ मामलों में सीबीआई जांच चल रही है, उससे लेना-देना है।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'एमएसजी' की रिलीज से जुड़ा मामला पिछले दिनों काफी विवादों में रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं