विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2014

अनुच्छेद 370 पर विरोधाभासी रुख जम्मू-कश्मीर में डुबो देगा भाजपा की नाव : उमर

अनुच्छेद 370 पर विरोधाभासी रुख जम्मू-कश्मीर में डुबो देगा भाजपा की नाव : उमर
फाइल फोटो
श्रीनगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुच्छेद 370 पर किसी भी बयान से बचने के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि भाजपा इस विवादास्पद मुद्दे पर किसी भी प्रकार की प्रतिबद्धता से भाग रही है और इसके विपरीत वह जम्मू कश्मीर में 'दो नावों पर पैर' रखकर चल रही है, जिसका आमतौर पर डूबना तय माना जाता है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री उमर ने भाजपा को एक 'मौकापरस्त' पार्टी करार दिया जिसके साथ उनका मानना है कि कोई संबंध नहीं हो सकता।

कांग्रेस के साथ राज्य में गठबंधन सरकार चला रहे उमर ने प्रदेश को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के संबंध में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा अलग-अलग सुरों में बात किए जाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान इस मसले पर कोई सीधा बयान देने से बचती आ रही है।

उमर ने कहा, 'निश्चित रूप से, वे इस मुद्दे पर पकड़ में आने से बचना चाहते हैं, क्योंकि यह उनके लिए समस्या होगा। जम्मू में , अनुच्छेद 370 एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है, जम्मू के ऊपरी इलाकों में वे इस पर चुप हैं और कश्मीर में उनके उम्मीदवार कहते हैं , 'अगर आपने अनुच्छेद 370 को छुआ तो हम बंदूक उठा लेंगे.... इसलिए वे राज्य में अलग-अलग जगह अपने आप से ही विरोधाभास दिखा रहे हैं।'

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
अनुच्छेद 370 पर विरोधाभासी रुख जम्मू-कश्मीर में डुबो देगा भाजपा की नाव : उमर
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Next Article
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com