भाजपा ने आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्तारूढ़ दल का ‘प्यादा’ हैं और दोनों दल नरेन्द्र मोदी पर बेबुनियाद आक्षेप लगा रहे हैं।
पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव का सामना करने से डरी हुई है और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के विरुद्ध वाराणसी से अपने ‘प्यादे’ केजरीवाल को उतारने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह सब पहले से सोच समझ कर लिखी गई पटकथा का हिस्सा है। उनके अनुसार, कांग्रेस खुद तो मोदी का सामना कर नहीं सकती इसलिए वह अपने ‘प्यादे केजरीवाल’ के जरिये उन पर आधारहीन आरोप लगाने का सिलसिला चला रही है।
ऐसी संभावना है कि केजरीवाल आज वाराणसी लोकसभा सीट से मोदी के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं