विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

वाराणसी में नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देने का संकल्प दर्शाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी ने साथ ही 'सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष' में समान विचारधारा वाले सभी दलों से उसे समर्थन देने का अनुरोध किया।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना एक मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और विश्वास है कि वह विजयी होगा।' उन्होंने कहा कि आप अचंभित न हों, अगर वाराणसी में भी उसी तरह का दृश्य देखने को मिले जैसा कि गाजियाबाद में था, जहां कांग्रेस द्वारा राज बब्बर को मैदान में उतारे जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां से भाग खड़े हुए।

इस सवाल का सुरजेवाला ने सकारात्मक जवाब दिया कि क्या कांग्रेस समान विचारधारा वाले सभी दलों से वाराणसी में मोदी के खिलाफ उसके उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी उसे सभी समान विचारधारा वाले दलों द्वारा मदद किए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि वह अकेले सांप्रदायिकता और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई को एकजुट दिशा में आगे ले जा सकता है।

सुरजेवाला ने कहा कि टिकट घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही मोदी की सियासी घबराहट बढ़ गई है और गुजरात से निकल कर सुरक्षित सीट तलाश रहे मोदी नामांकन के पहले ही वापस गुजरात जाकर एक सुरक्षित सीट की तलाश में लग गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के उस सुझाव को सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबले के व्यापक दृष्टिकोण से देखे जाने की आवश्यकता है।

शास्त्री ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा है कि अगर बसपा और सपा वाराणसी में मोदी को हराने को गंभीर है तो उसे उनके खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार उतारना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह वाराणसी में मोदी का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

सुरजेवाला ने लगे हाथ भाजपा पर निशाना साधते हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के उसके दावे की हवा निकालने का प्रयास किया और कहा कि मोदी, राजनाथ सिंह और जेटली सहित पार्टी के शीर्ष नेता अपनी पुरानी सीट छोड़कर सुरक्षित सीट की तलाश में लगे हैं।

उन्होंने इस बात को सुनी सुनाई बात और अटकल करार देते हुए खारिज किया कि पी चिदंबरम, सचिन पायलट, मनीष तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था कि उम्मीदवारों की सूची अभी पूरी तौर पर घोषित नहीं हुई है और साथ ही कहा कि पूरा कांग्रेस नेतृत्व चुनावी संघर्ष के लिए तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, कांग्रेस का प्रत्याशी, Varanasi LS Seat, Narendra Modi, Congress Candidate, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com