विज्ञापन
This Article is From May 05, 2014

फैजाबाद में नरेंद्र मोदी के मंच पर मंदिर की तस्वीर, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

फैजाबाद:

फैजाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते वक्त भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पीछे भगवान राम और मंदिर की तस्वीर लगे होने पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है।

कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी के मंच पर इस तरह से धार्मिक तस्वीर लगे होने पर कहा है कि यह मतों के ध्रुवीकरण का प्रयास है। उनका  आरोप है कि इससे यह साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर विकास की राजनीति नहीं, सांप्रदायिक राजनीति का हिस्सा रही है।

इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

इस रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भगवान राम की नगरी से यह घोषणा करते हैं कि उन्होंने गरीबी देखी है और वह आजीवन भ्रष्टाचार से लड़ते रहेंगे। इस पूरे विवाद पर चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी की फैजाबाद की रैली पर रिपोर्ट मांगी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, फैजाबाद में रैली, मंच पर मंदिर की तस्वीर, भगवान राम का मंदिर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Rally In Faizabad, Temple And Lord Ram Image, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014