कांग्रेस पार्टी को मिले 10 लाख के चंदे पर आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। पार्टी को यह चंदा चेक ये भेजा गया था। चेक भेजने वाली कंपनी का नाम गोल्ड माइन है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नोटिस का जवाब दिए गए समय के मुताबिक़ दे दिया जाएगा।
कांग्रेस को ये चंदा नवंबर में मिला था। वोहरा का कहना है कि पार्टी को इसमें कुछ भी ग़लत नहीं लगता,क्योंकि चेक से चंदा भेजने वाली कंपनी के TAN नंबर से लेकर PAN नंबर तक है। हालांकि वोहरा ये बताने से मना कर दिया कि किस नियम के उल्लंघन के हवाले से ये नोटिस भेजा गया है।
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी को भी दो करोड़ के चंदे के लिए नोटिस भेजा गया है, जिसका जवाब उसे 16 फ़रवरी तक देना है। कांग्रेस को चंदा भेजने वाली कंपनी गोल्ड माइन वही कंपनी है जिसका नाम एनजीओ आवाम ने 'आप' पर काले पैसे को सफ़ेद करने का आरोप लगाते हुए लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं