विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

कांग्रेस ने भारत को बनाया 'स्कैम इंडिया' : नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने भारत को बनाया 'स्कैम इंडिया' : नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
संत कबीर नगर:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जनता से वादाखिलाफी और एक से बढ़कर एक घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'जल, थल और नभ' तक में गबन करने वाली इस पार्टी ने देश को 'स्कैम इंडिया' बना दिया।

मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी शरद त्रिपाठी के समर्थन में खलीलाबाद में आयोजित चुनावी सभा में कहा कांग्रेस ने केंद्र में अपने 10 साल के शासनकाल में एक से बढ़कर एक स्कैम किए। जल हो, थल हो या नभ हो... हर जगह लूट की.... क्या यह लूट चलने देनी है? इन्होंने एक के बाद एक घोटाले किए और देश को 'स्कैम इंडिया' बना दिया।

उन्होंने कहा वर्ष 2009 के चुनाव घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि वह पांच साल में 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे, मैं पूछना चाहता हूं कि यहां कितने नौजवानों को रोजगार मिला। आप बताएं यह धोखेबाजी है कि नहीं। आज का नौजवान रोजी-रोटी के लिए तरस रहा है। उसे काम चाहिए। 60 साल में कांग्रेस ने यह नहीं किया।

मोदी ने दावा किया कि केंद्र में जब बीजेपी की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी, तब उसने अपने छह साल के कार्यकाल में साढ़े छह करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया था। 'मां-बेटे' की यह सरकार 10 साल में डेढ़ करोड़ लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाई।

मोदी ने कहा, मैं सोचता रहता हूं कि रोजगार का क्या होगा, किसान को कैसे बचाएं, गुंडागर्दी कैसे रोकें... पानी की समस्या समेत तमाम मुद्दों का हल सोचता रहता हूं, लेकिन ये सब सोचते हैं कि मोदी का हल क्या है। मोदी ने दावा किया, मतदाताओं ने दिल्ली में बनने वाली केंद्र की सरकार का शिलान्यास कर दिया है। दिल्ली में आपको मजबूत सरकार बनाना है। मैं बेरोजगारी, गुंडागर्दी को खत्म करने की बात करता हूं, तो ये धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Congress, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com