विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2014

नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाला कांग्रेस उम्मीदवार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाला कांग्रेस उम्मीदवार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर के एक पुलिस थाने में इमरान मसूद
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को देवबंद अदालत की जुडिशियल मजिस्ट्रेट अर्चना रानी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ नरेंद्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर थाना देवबंद कोतवाली में शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 295ए और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125, 504, 506 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

इमरान मसूद को पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार करके देवबंद अदालत में पेश किया था। सुबह से ही अदालत परिसर में इमरान मसूद के समर्थकों का तांता लग गया था, जो उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।

मसूद ने एक सभा में मोदी को अपशब्द कहे और उन्हें मारने की धमकी भी दी थी। इस वीडियो के मीडिया में आने के बाद मसूद के खिलाफ आवाजें उठने लगी थीं और बीजेपी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने का फैसला किया।

इससे पहले कि बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत करती, शनिवार सुबह यूपी पुलिस ने इमरान मसूद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इमरान मसूद ने अपने बयान पर खेद जताया था।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान मसूद, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी को धमकी, सहारनपुर, कांग्रेस उम्मीदवार गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Imran Masood, Narendra Modi, Saharanpur, Congress Candidate Arrested, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014