विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

बीजेपी मुख्यालय पर जश्न, मिठाइयों के साथ बांटी जा रही है 'नमो चाय'

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार तय नजर आने के बाद बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर पटाखे चलाते और मिठाइयां बांटते दिखे।

अशोक रोड स्थित मुख्यालय में मिठाइयों के अलावा 'नमो चाय' भी पिलाई जा रही है और कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के इतिहास में अब तक बीजेपी को सबसे अधिक सीट मिलने की संभावना से उत्साहित पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, यह जनता और पार्टी की विजय है। यह नरेंद्र मोदी की विजय है।

नकवी के अलावा बीजेपी मुख्यालय में रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर और बलबीर पुंज भी जश्न में शामिल हुए। पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, जीत से कहीं ज्यादा, यह हमारे लिए जिम्मेदारी है। हमारे लिए यह याद रखना जरूरी है कि यह विजय इसलिए मिली कि जनता ने हममें विश्वास जताया और वह कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना चाहती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा चुनाव परिणाम, भाजपा, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, चुनाव परिणाम 2014, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, इलेक्शन रिजल्ट, Election Results 2014, Lok Sabha Poll Results, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Narendra Modi, BJP, NDA