मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने ईवीएम में गड़बड़ियों की आशंका से इनकार किया है। एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा ने साफ कहा है, 'ये आशंका निराधार है। ईवीएम में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को लेकर चिंता जताई है और कहा है कुछ मशीनों में गड़बड़ी हो सकती है। आम आदमी पार्टी ने ये मांग भी की है कि हर पोलिंग बूथ पर वोटरों को जागरूक करने के लिये बैनर लगाये।
एनडीटीवी इंडिया को चुनाव आयोग में सूत्रों ने कहा है कि हर चुनाव में इस तरह की शिकायतें आती है लेकिन आय़ोग इस बात को सुनिश्चित करता है कि ईमवीएम में कोई गड़बड़ी न हो। वोटिंग शुरू होने से पहले हर पार्टी को उम्मीदवार के सामने ईवीएम चेक की जाती है।
देखें चुनाव आयुक्त का इंटरव्यू
प्रिंट मीडिया के चुनावी विज्ञापनों पर आयोग का वश नहीं : मुख्य चुनाव आयुक्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं