बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि सर्वसमाज को ध्यान में रखकर टिकट बांटने वाली बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त कामयाबी हासिल करके ट्रंप कार्ड बनने की कोशिश करेगी और साम्प्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी।
मायावती ने बसपा कार्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। टिकटों के बंटवारे में इस बाद भी सर्वसमाज को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए 80 में से 17 सुरक्षित सीटों पर अनुसूचित जातियों को, शेष 63 में 15 सीटों पर पिछड़ों, 19 सीटों पर मुस्ल्मिों को, 21 सीटों पर ब्राहमणों को, आठ सीटों पर क्षत्रियों को तथा 29 सीटों पर अन्य अगड़ी जातियों के लोगों को मैदान में उतारा गया है। साथ ही महिलाओं को भी टिकट दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बसपा का पूरा प्रयास रहेगा कि वह लोकसभा चुनाव में ‘बैलेंस ऑफ पावर’ (सत्तातुरूप) बनकर उभरे। पार्टी को अगर केन्द्र में सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार की तर्ज पर केन्द्र में भी ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीतियों पर सरकार चलाएगी।
मायावती ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद पर अंकुश लगाने के मुद्दों के बजाय धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक ताकतों के बीच होता दिख रहा है। बसपा साम्प्रदायिक सोच रखने वाली भाजपा और सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकने के लिये पूरी ताकत लगा देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं