विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2014

मेरे जबर्दस्त विरोध के बावजूद बीजेपी में हुई श्रीरामलू की वापसी : सुषमा

मेरे जबर्दस्त विरोध के बावजूद बीजेपी में हुई श्रीरामलू की वापसी : सुषमा
नई दिल्ली:

बीएसआर कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीरामलू की बीजेपी में वापसी पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि यह निर्णय उनके कड़े विरोध के बावजूद लिया गया।

पार्टी के निर्णय से दूरी बनाते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि बी श्रीरामलू को मेरे कड़े विरोध के बावजूद पार्टी में वापस लिया गया। बेल्लारी में खनन घोटाले से संबंधित रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामलू को बीजेपी ने बेल्लारी लोकसभा सीट से उतारने का निर्णय किया है।

बीजेपी संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की और सुषमा के विरोध को दरकिनार करते हुए श्रीरामलू की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया, लेकिन बीएसआर कांग्रेस का बीजेपी में विलय को नामंजूर किया। श्रीरामलू ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें बेल्लारी से टिकट दिए जाने के बारे में बता दिया है।

बीएसआर कांग्रेस बीजेपी में विलय को उत्सुक है, लेकिन पिछले सप्ताह सुषमा ने इसका सार्वजनिक विरोध कर दिया था। उन्होंने इस विषय पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com