विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2014

शत्रुघ्न सिन्हा को काले झंडे दिखा रहे प्रदर्शनकारियों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हमला

पटना:

शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान काला झंडा दिखाने वाले कुछ लोगों के साथ उनके समर्थकों की शुक्रवार को झड़प हुई। शत्रुघ्न पटना साहिब लोकसभा सीट से दोबारा किस्मत आजमा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके समर्थकों ने उन्हें काला झंडा दिखाने वाले लोगों पर हमला किया। शत्रुघ्न की सुरक्षा में तैनात पुलिस की टीम एक सदस्य ने कहा, 'शत्रुघ्न के पटना साहिब से उम्मीदवारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए गए। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की।'

इसके बाद शत्रुघ्न अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और बेटे लव सिन्हा के साथ जिलाधीश के दफ्तर गए और नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्हें लगातार दूसरे दिन विरोध झेलना पड़ा है और उन्हें काले झंडे दिखाए गए हैं।

शत्रुघ्न के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प पटना स्थित बीर चंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने हुई। कुछ नेताओं ने कहा कि शत्रुघ्न की उम्मीदवारी पर फैसले के बाद कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र का बेहद कम दौरा करते हैं। संसद में 'खामोश' रहते हैं और ज्यादा समय मुंबई में ही बिताते हैं।

भाजपा के एक नेता ने कहा, 'न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता, बल्कि पटना के अधिकांश लोग शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी से नाखुश हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Shatrughan Sinha, Patna Sahib, BJP, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014