बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि किरण बेदी को लेकर बीजेपी के अंदर न तो कोई नाराजगी नहीं है और न ही आम आदमी पार्टी को लेकर उनकी पार्टी नर्वस है।
शाह ने एनडीटीवी इंडिया के अभिज्ञान प्रकाश से खास बातचीत में कहा कि हमने सिद्धांतों से समझौता कर कभी सरकार नहीं बनाई, लेकिन आम आदमी पार्टी ने जनादेश को धोखा दिया।
अमित शाह से पूछा गया कि आप किरण बेदी को लाते हैं, उनको चुनाव का चेहरा बनाते हैं, उन्हें सीएम कैंडिडेट बना देते हैं, ऐसे में आपके हिसाब से किरण बेदी की भूमिका क्या होगी? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी कभी एक व्यक्ति के नाम पर चुनाव नहीं लड़ती है। बेदी की भूमिका यही है कि हमने उन्हें नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया है, वो बहुमत आने के बाद दिल्ली को अच्छा शासन देंगी।
शाह ने कहा कि दिल्ली में देश के सभी राज्यों की जनता रहती है, दिल्ली में ही सभी सांसद रहते हैं, ऐसे में अगर सांसद प्रचार करते हैं, तो बुराई क्या है। उन्होंने कहा, हर राज्य में हमने सांसदों को प्रचार में जुटाया, महाराष्ट्र, हरियाणा में भी ऐसे ही प्रचार किया। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर और झारखंड में ऐसे ही प्रचार किया...इन सभी राज्यों में केंद्रीय मंत्री प्रचार कर रहे थे।
अमित शाह ने दावा किया कि इस बार बीजेपी में कोई बागी नहीं आया और ऐसा पहली बार आया है। यह पूछे जाने पर कि क्या किरण बेदी का शो फ्लॉप सिद्ध हो रहा है, अमित शाह ने कहा, इसका जवाब 10 फरवरी (मतगणना के दिन) को मिल जाएगा।
शाह ने कहा कि बीजेपी किसी एक शख्स के नाम पर चुनाव नहीं लड़ती, जीत का कोई परमानेंट फॉर्मूला नहीं होता और न ही चुनाव की कोई तय रणनीति होती है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह चुनाव पीएम मोदी और खुद उनकी प्रतिष्ठा की लड़ाई है, अमित शाह ने जवाब में कहा, हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है, हम कांग्रेस को 'भारत मुक्त' बनाना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं