
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की करारी हार पर उनके पति बृज बेदी महसूस करते हैं कि उनकी हार की एक वजह चुनाव में उनका समर्थन करने में बीजेपी कार्यकर्ताओं की विफलता है।
71 साल बृज ने यह भी कहा कि दिल्ली के युवाओं ने आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सवाल किया, 'अगर उनका पूरा साथ दिया जाता तो वह क्यों नहीं जीत सकती थीं?'
उन्होंने कहा, 'वह 2000 से ज्यादा वोटों से हारीं, जबकि (बीजेपी नेता) हर्षवर्धन (कृष्णानगर से) बड़े अंतर से जीतते थे। इसका मतलब है कि उन्हें समर्थन नहीं मिला... इसका मतलब है कि आपके (बीजेपी के) कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया।' उन्होंने कहा कि किरण का विरोधी कोई ज्यादा पहचाना व्यक्ति नहीं था।
उनसे पूछा गया था कि वह चुनाव में किरण बेदी की हार के बारे में क्या सोचते हैं।
अपनी पत्नी का बचाव करते हुए बृज ने कहा, 'वह (बीजेपी) किरण बेदी की वजह से नहीं हारी, बल्कि यह आप (बीजेपी) ही थे, जिसे उनकी जीत सुनिश्चित करनी थी। वह सुशासन का चेहरा थीं।'
बृज बेदी ने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि दिल्ली के युवाओं ने आप की जीत सुनिश्चित करने का मन बना लिया था और उन्होंने पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई।'
सामाजिक कायकर्ता बृज बेदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए अमृतसर में एक स्कूल चलाते हैं। उन्होंने आप को उसकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान किए गए ऊंचे-ऊंचे वादों से मतदाता उसके पक्ष में झुक गए लेकिन इन चुनावी वादों को पूरा करना मुश्किल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं