विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

बिहार : आरजेडी के तीन विधायकों का इस्तीफा, राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी विधायक

बिहार : आरजेडी के तीन विधायकों का इस्तीफा, राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी विधायक
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
पटना:

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। तेजी से बदलते घटनाक्रम में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तीन विधायकों - सम्राट चौधरी, रामलखन राम और जावेद इकबाल अंसारी ने इस्तीफा दिया है। उल्लेखनीय है कि इन तीनों विधायकों ने स्पीकर से अपने को अलग दल की मान्यता देने की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने नामंजूर कर दिया।

उधर, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडे ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की, जिसके बाद फैसला लिया गया कि बीजेपी विधायक शाम पांच बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वहीं, दिल्ली में बिहार बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। प्रधान आरएसएस के दफ्तर भी गए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com