विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

नरेंद्र मोदी को गुंडा बताने पर बेनी प्रसाद वर्मा को चुनाव आयोग का नोटिस

नरेंद्र मोदी को गुंडा बताने पर बेनी प्रसाद वर्मा को चुनाव आयोग का नोटिस
बेनी प्रसाद वर्मा की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सबसे बड़ा गुंडा बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बेनी को 12 अप्रैल की शाम पांच बजे तक इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों गोंडा में एक चुनावी सभा में बेनी ने कहा था कि बीजेपी में इस समय सिर्फ मोदी ही मोदी सुनाई दे रहा है... मोदी कोई नेता नहीं, बल्कि आरएसएस के सबसे बड़े गुंडे हैं और राजनाथ सिंह मोदी के गुलाम हैं। बेनी ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी धर्मनिरपेक्ष थे और उनकी हत्या आरएसएस ने कराई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बेनी प्रसाद वर्मा, चुनाव आयोग, आरएसएस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Beni Prasad Verma, Election Commission, RSS, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com