कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीखे निशाने पर आ गए। वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता मोदी 18 वर्ष की उम्र में हत्या करने के बाद घर से भागे थे। इसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस से पूछा है कि क्या वह इस आरोप का समर्थन करती है?
लखनऊ में केंद्रीय इस्पात मंत्री वर्मा ने आरोप लगाया कि 18 वर्ष की उम्र में हत्या करने के बाद मोदी घर से भाग निकले थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात के थानों में मोदी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन जब वे मुख्यमंत्री बन गए तो इसकी परवाह कौन करेगा।
इस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि वर्मा के आरोप से पता चलता है कि कांग्रेस का प्रचार 'निकृष्ट स्तर तक पहुंच चुका है।'
उन्होंने वर्मा को 'आदतन-कानून भंजक' करार दिया क्योंकि 'वे हर चुनाव प्रचार में कानून तोड़ते रहे हैं।'
सीतारमण ने कहा, "बेनी प्रसाद वर्मा के आरोप निंदनीय और निराधार हैं और यह याद दिलाया कि अपने आरोप के समर्थन में उनके पास कोई सबूत नहीं है।"
उन्होंने कहा, "हम कांग्रेस से मांग करते हैं कि क्या वह बेनी के आरोप का समर्थन करती है।" उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस के ढोंग और हताशा बढ़ते जाने का पता चलता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं