विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2014

नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की खबर पर बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में घमासान

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बीजेपी चुनाव समिति की राजधानी दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में उत्तर प्रदेश के बनारस सीट से नरेंद्र मोदी को लड़ाने की खबरों को लेकर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी के कुछ कठिन सवालों का सामना करना पड़ा।

सूत्रों ने बताया कि वाराणसी सीट से पार्टी के वर्तमान सांसद मुरली मनोहर जोशी ने नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राजनाथ सिंह से पूछा कि क्या मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे? जोशी ने कहा ये खबरें कौन फैला रहा है और अगर ऐसा नहीं है तो इनका खंडन क्यों नहीं होता?

वहीं सुषमा स्वराज ने दागी नेताओं से गठबंधन करने के मुद्दे पर पूछा कि ये फैसले कौन कर रहा है? राजनाथ के यह कहने पर कि राज्य इकाइयों के सिफारिशों पर ऐसा हो रहा है, जिस पर सुषमा ने तल्खी से पूछा कि फिर दिल्ली में नेता किसलिए बैठे हैं?

बीजेपी की बैठक में हुई इस घमासान से जुड़ी खबरों का हालांकि पार्टी ने खंडन किया है।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को पार्टी द्वारा पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करने वाले नेताओं में डा. जोशी भी शामिल थे।

नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे की बात को लेकर वहां पार्टी के कार्यकर्ता भी बंट गए हैं और एक-दो बार दोनों गुटों में झड़प भी हो चुकी है। हालांकि मुरली मनोहर जोशी इलाके में लगातार काम कर रहे हैं और वहां उन्होंने अपना चुनाव कार्यालय भी खोल लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, मुरली मनोहर जोशी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, वाराणसी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, BJP, Murli Manohar Joshi, Narendra Modi, Varanasi Seat, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com