विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2015

अजय माकन, बेदी से मशविरा लेंगे : अरविंद केजरीवाल

अजय माकन, बेदी से मशविरा लेंगे : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता किरण बेदी और कांग्रेस नेता अजय माकन से मशविरा लेंगे कि दिल्ली का विकास कैसे किया जाए।

केजरीवाल ने यहां रामलीला मैदान में हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उनके दिल में उनकी पूर्व सहयोगी किरण बेदी के लिए बहुत इज्जत है। उन्होंने कहा, मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन की तरह मानता हूं।

नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार उनसे सलाह-मशविरा लेगी, क्योंकि उन्हें लंबा-चौड़ा प्रशासनिक अनुभव है।

केजरीवाल ने कहा कि वह समय-समय पर अजय माकन से भी विचार-विमर्श करेंगे। माकन को केंद्रीय मंत्री के रूप में योजनाएं तैयार करने व उन्हें लागू करने का अनुभव है। उन्होंने कहा, "हम उनसे विचार-विमर्श करेंगे।"

केजरीवाल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार चलाने के लिए दिल्ली के सभी वर्गो को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों में भी अच्छे लोग हैं।

केजरीवाल के इस बयान पर माकन ने प्रतिक्रिया स्वरूप ट्विटर पर लिखा, केजरीवाल ने एक सकारात्मक बात के साथ अच्छी शुरुआत की है। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। दिल्ली के लिए उनको मेरा पूरा सहयोग है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com