विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू से मिले केजरीवाल, पीएम मोदी से कल करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली:

दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद अरविंद केजरीवाल आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले। इससे पहले वह शहरी विकासमंत्री वेंकैया नायडू से मिले। उनके साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। केजरीवाल ने वेंकैया से मुलाकात के दौरान दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा और अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठाया। शाम को साढ़े छह बजे अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया, हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा था, केजरीवाल कल सुबह साढ़े दस बजे उनसे मिलेंगे। वह प्रधानमंत्री को 14 फरवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित भी करेंगे।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए संपन्न चुनावों में 67 सीटें अपने नाम कर ‘आप’ ने एकतरफा जीत हासिल की है जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इस शानदार विजय के लिए केजरीवाल को बधाई दी और राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

बधाई के लिए मोदी को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, राजनाथ सिंह, प्रणब मुखर्जी, Arvind Kejriwal, Rajnath Singh, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Pranab Mukherjee