
गुजरात के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विकास के दावों की पड़ताल करेंगे ।
यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद केजरीवाल ने कहा, गुजरात सरकार और मीडिया कहता है कि राज्य में ‘रामराज्य’ है। (वे कहते हैं : शिक्षा का विकास हुआ है, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का समाधान निकाला गया है, भ्रष्टाचार खत्म हो गया है... इसलिए हम यहां गुजरात के विकास को देखने आए हैं।
केजरीवाल के साथ अन्य आप नेता भी आए हैं, जिनमें मनीष सिसौदिया और संजय सिंह शामिल हैं। उनका यहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जिनके हाथों में पार्टी का चिन्ह झाड़ू थे और वे ‘‘शीला दीक्षित हारी है, अब मोदी की बारी है’’ के नारे लगा रहे थे।
केजरीवाल के अहमदाबाद से बेछारजी जाने की संभावना है, जहां मारुति का नया प्रतिष्ठान स्थापित किया जाएगा। केजरीवाल ने पूर्व में कहा था कि इस चुनाव में मुकाबला उनकी पार्टी और भाजपा के बीच है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले रिलायंस गैस के मुद्दे पर मोदी को पत्र लिखा था और उनसे भाजपा के चुनावी खर्चे तथा पार्टी के चुनाव प्रचार में धन देने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करने को कहा था। उन्होंने मोदी से यह भी सवाल किया था कि क्या वह सत्ता में आने पर गैस की कीमतों को कम करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं