विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2014

मोदी के गढ़ में अरविंद केजरीवाल ने किया मोदी पर प्रहार

मोदी के गढ़ में अरविंद केजरीवाल ने किया मोदी पर प्रहार
फाइल फोटो
अहमदाबाद:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अहमदाबाद में रैली की और गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने रैली के दौरान कहा कि गुजरात में विकास तो हुआ है, लेकिन सिर्फ कुछ चुीनदा लोगों का… यहां के किसानों की हालत बहुत खराब हैं और आम जनता भी परेशान हैं।

केजरीवाल ने यहां रैली में कहा कि मोदी ने जो विकास का मॉडल देश भर में पेश किया है, वह बिलकुल झूठ है।

इसके अलावा गुजरात में अपनी पहली चुनावी रैली के लिए जाते हुए आप नेता अरविंद केजरीवाल ने रोड शो भी किया। आयोजन नगर स्थित आप कार्यालय से उन्होंने एक खुले छत वाले वाहन से अपनी यात्रा की। उनका काफिला मणिनगर क्षेत्र से भी होकर गुजरा। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विधानसभा क्षेत्र मणिनगर है। मणिनगर और दूसरे इलाकों में केजरीवाल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और भीड़ भी जुटी।

हालांकि इस दौरान आप नेता को मोदी समर्थकों का भी सामना करना पड़ा, जिन्होंने अपने नेता के समर्थन में नारे लगाए। केजरीवाल उन सभी को देखकर मुस्कुराते रहे।

आप समर्थक होने का दावा करने वाले स्थानीय नेता मनीष ब्रह्मभट्ट और उनके समर्थकों ने केजरीवाल को रोककर उनसे सवाल पूछना चाहा, लेकिन पुलिस ने उससे इनकार कर दिया। (इंपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, गुजरात, केजरीवाल की रैली, नरेंद्र मोदी, बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Gujrat, Narendra Modi, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014