शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राजग का साथ छोड़ने के संबंध में पार्टी अपना अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद लेगी।
उद्धव का बयान इस बात की ओर संकेत करता है कि महाराष्ट्र में भाजपा का साथ छोड़ने के बावजूद शिवसेना केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ बनी रह सकती है।
शिवसेना प्रमुख ने कल कहा था कि केंद्रीय कैबिनेट में उसके इकलौते मंत्री अनंत गीते इस्तीफा देंगे। हालांकि उनका यह भी कहना था कि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन से हटना 'आसान नहीं' था।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'राजग में शामिल होना और फिर उससे बाहर निकलना आसान नहीं है। वे सभी सांसद जो निर्वाचित हुए हैं और जो उम्मीदवार जीत नहीं सके, सभी को शिवसेना और भाजपा दोनों के वोट मिले हैं। यह जनादेश है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत और हमारे समर्थकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।'
महाराष्ट्र में गठबंधन टूटने के बावजूद केंद्र में 'सत्ता से चिपके' रहने को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से लगातार हमले झेल रहे शिवसेना प्रमुख ने कल कहा था कि मोदी के अमेरिका से वापस लौटने के बाद गीते उन्हें अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं