विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

सेंसर विवाद के बीच नरेंद्र मोदी के दफ्तर ने जारी किया 'असंपादित' साक्षात्कार

सेंसर विवाद के बीच नरेंद्र मोदी के दफ्तर ने जारी किया 'असंपादित' साक्षात्कार
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार दूरदर्शन द्वारा 'सेंसर' किए जाने की खबरों पर जारी विवाद के बीच मोदी के कार्यालय ने साक्षात्कार का असंपादित टेप जारी कर दिया है।

साक्षात्कार को संपादित किए जाने पर भाजपा का आरोप है कि सरकार के 'दबाव' के चलते ऐसा किया गया, जबकि सरकारी प्रसारक ने जोर देकर कहा कि न तो किसी प्राधिकार का हस्तक्षेप था और न जानबूझकर ऐसा किया गया।

सरकार ने इस बात से भी इनकार किया कि साक्षात्कार के एक हिस्से को कथित तौर पर नहीं दिखाने में उसका कोई हाथ है, जिसमें समझा जा रहा है कि मोदी ने यह कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी उनकी बेटी की तरह है। सरकार ने दलील दी कि दूरदर्शन चलाने वाला प्रसार भारती स्वायत्त संस्था है।

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''प्रसार भारती एक स्वतंत्र संस्था है... कहीं से दबाव पड़ा और साक्षात्कार को सेंसर कर दिया और इसमें काट-छांट कर दी गई...'' उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि जब कांग्रेस पार्टी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात कर रही है, तब सेंसर के लिए भी गुंजाइश बनी हुई है और कांग्रेस पार्टी इस शक्ति का दुरुपयोग कर रही है...'' उन्होंने कहा कि इस मसले पर या प्रसार भारती या सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को जवाब देना चाहिए।

हालांकि, दूरदर्शन ने कोई गलत काम किए जाने की बात से इनकार करते हुए एक बयान में कहा है कि साक्षात्कार के किसी हिस्से का न तो जानबूझकर संपादन किया गया न उसे हटाया गया। जहां कहीं संपादन किया गया, वह तकनीकी कारणों से किया गया और यह पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान हुआ। इस समूची प्रक्रिया में किसी प्राधिकार का कोई हस्तक्षेप या नियंत्रण नहीं था।

दूरदर्शन ने जोर देते हुए कहा है कि साक्षात्कार को कम तवज्जो देने की कोई कोशिश नहीं की गई। ''साक्षात्कार के अहम हिस्सों का डीडी न्यूज की भी सभी बुलेटिनों में इस्तेमाल किया गया...''

इस बीच, सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भी कहा कि उनका मंत्रालय दूरदर्शन के समाचार एजेंडा में कोई हस्तक्षेप नहीं करता। प्रसार भारती संसद के एक अधिनियम से बना एक स्वायत्त प्रसारक है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी इंटरव्यू, दूरदर्शन, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Narendra Modi Interview, Doordarshan, Priyanka Gandhi, Ahmed Patel, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014