फाइल फोटो
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 36 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है। अखिलेश सरकार में करीब 100 लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ है, जिनमें से 36 को आज अखिलेश ने बर्खास्त कर दिया है।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव ने यह फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में संपूर्ण बहुमत के साथ सत्तारूढ़ होने के बावजूद समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान काफी खराब रहा। पार्टी को सिर्फ पांच संसदीय क्षेत्रों में कामयाबी हासिल हुई, जिनमें से दो सीटों (मैनपुरी और आजमगढ़) पर पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, एक संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (कन्नौज), तथा दो सीटों पर मुलायम के भतीजों अक्षय यादव (फिरोजाबाद) तथा धर्मेंद्र यादव (बदायूं) जीते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं